पटना : सीवान में रविवार की देर रात लूटपाट के दौरान एक रिटायर्ड दारोग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गुठनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भठई गांव में वारदात को अंजाम दिया। उत्तरप्रदेश के सलेमपुर थाना क्षेत्र के तिलौली गांव के गोरख प्रसाद के साथ अपराधियों ने लूटपाट की और गोली मार दी। फिर उनकी बोलेरो गाड़ी लेकर फरार हो गए।
स्कार्पियो में सवार होकर आए थे अपराधी
बताया जाता है कि रिटायर्ड दारोगा अपने समधन को लेने सीवान स्टेशन आए थे। यहां से उन्हें छोड़ने समधन के गांव नौतन थाना क्षेत्र के अंगौता गए। यहां से रात 10:30 बजे अपने घर सलेमपुर के लिए निकले। तभी भठई गांव के पास स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उनलोगों से गोरख प्रसाद की हाथापाई हुई और फिर अपराधियों ने उन्हें गोली माार दी।