पटना: बिहार में तीन दिवसीय दौरे पर आई भारत निर्वाचन आयोग की सात सदस्यीय टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक में उत्पाद विभाग की तैयारियों से असंतुष्ट टीम ने उत्पाद आयुक्त को पद से हटा दिया। उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए तैयारियों को बताया, जिसे आयोग की टीम ने उनके कार्य से असंतुष्ट होकर उन्हें पद से हटा दिया। दरअसल, टीम ने राजधानी पटना के एक होटल में केंद्र और राज्य सरकार की इंफोर्समेंट एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इसमें मद्य निषेध के आईजी अमृत राज, राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी, आयकर विभाग के नोडल पदाधिकारी, उत्पाद विभाग के नोडल पदाधिकारी, सीआईएसएफ के डीआईजी पूर्वी क्षेत्र, आरपीएफ के आईजी, नोडल ऑफिसर ऑफ इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट, एसएसबी के नोडल ऑफिसर और पटना एयरपोर्ट के निदेशक थे।
आज से पर्चा भराएगा, अंतिम मौका 8 अक्टूबर तक
विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होना है। पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को है। ऐसे में पहले चरण के मतदान के लिए आज से पर्चा भरा जाएगा। इच्छुक प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पर्चा भर सकते हैं। ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा है। पर्चा भरने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। 12 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। बता दें गुरुवार से कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया, बांका, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज, विक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, राजपुर, डेहरी, भभुआ, चैनपुर, सासाराम, नोखा, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर, बोधगया, हिसुआ, टेकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली, जमुई, चकाई और झाझा में नामांकन पर्चा दाखिल किया जाएगा।