पटना : विधानसभा चुनाव को लेकर दलों और नेताओं को एक-दूसरे का दामन थामने और छोड़ने का सिलसिला जारी है। अब असुदुद्दीन ओवैसी ने भी रालोसवा और बसपा का दामन थाम लिया है। बुधवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। साथ ही बताया गया कि एआईआईआईएम, रोलसपा, बसपा और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इस गठबंधन के सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा गुरुवार को की जाएगी। बता दें गुरुवार को पहले चरण के मतदान के लिए अंतिम दिन है।
राजद की तरह एनडीए का भी 15 साल जनता ने देखा
नए मोर्चे की घोषणा के साथ ही रोलासपा प्रमुख ने महागठबंधन और एनडीए दोनों पर निशाना साधा। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद के 15 साल के शासन को जनता नहीं भूली है। साथ ही नीतीश कुमार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था और गरीबी-भुखमरी को भी नहीं भूली है। अब एआईआईआईएम, रालोसपा, बसपा और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) का गठबंधन जनता को बेहतर विकल्प देगा। वहीं, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे अजय प्रताप सिंह ने रोलसपा को ज्वाइन कर लिया। रालोसपा अजय को जमुई विधानसभा से टिकट दे सकती है।