पटना: मैट्रिक परीक्षा की तिथि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया है। मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे होनी है। इसी तरह, इंटर की परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक ली जानी है। इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 9 जनवरी से 18 जनवरी तक होगी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक के ऐच्छिक विषय की प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक ली जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाएं सभी स्कूल और कॉलेजों में होंगी। साथ ही इंटर परीक्षा के पैटर्न में खास बदलाव किया गया है। कोई परीक्षार्थी तीन मुख्य विषयों में एक फेल होता है तो वह परीक्षार्थी अपने अतिरिक्त विषय को फेल होने वाले विषय से बदल सकता है।
एसएससी ने बदला इन परीक्षा का समय
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ परीक्षाओं के समय बदलाव किया है। हालांकि ऐसा सिर्फ बिहार के परीक्षार्थियों के लिए किया गया है। एसएससी ने 2020-21 की जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर सी और डी ग्रेड, सीजीएल की परीक्षा की तिथियां बदली हैं। अब सीजीएल परीक्षा Tier-ll 2 की परीक्षा 2 नवंबर से 5 नवंबर की जगह अब 15 नवंबर से 18 नवंबर तक ली जाएगी। इसी तरह जूनियर इंजीनियर की परीक्षा 27 से 10 अक्टूबर की जगह 11 दिसंबर को होनी है।