पटना : पहले चरण के मतदान को लेकर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सभी अपना-अपना नामांकन पर्चा भी दाखिल कर दिया है। पहले चरण की 70 सीटों के लिए 42 सीटों पर रालोसपा चुनाव लड़ रही है। इनमें पार्टी ने सबसे अधिक राजद के विरोध में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। कुशवाहा ने राजद के खिलाफ- 26, कांग्रेस-08, माले-08, जदयू-21, भाजपा-19 और हम के खिलाफ 2 उम्मीदवार खड़े किए हैं। प्रत्याशियों में जदयू से आए दो नेता हैं। इनमें पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे अजय प्रताप को जमुई से टिकट मिला है। जबकि गोह से जदयू विधायक रहे डॉ. रणविजय कुमार अब कुशवाहा के उम्मीदवार हैं।
किस जाति से कितने उम्मीदवार दिए
रालोसपा प्रमुख ने अपनी जाति के लोगों को सबसे अधिक 16 सीट दिए हैं। इनके बाद राजपूत जाति के 5, चंद्रवंशी समाज से 4, भूमिहार और पासवान से 2-2, यादव और वैश्य से 1-1 उम्मीदवार बनाए हैं। वहीं, सात सुरक्षित सीटों पर अनुसूचित जाति के उम्मीदवार खड़े किए हैं।