दूसरे चरण का आगाज, 17 जिलों के 94 विधानसभा के लिए नामांकन शुरू

पटना : तीन नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव का आगाज शुक्रवार से हो गया। आज से 16 अक्टूबर तक 17 जिलों में नामांकन पर्चा दाखिल किया जाएगा। 94 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पर्चा दाखिल होगा। इसके बाद 17 अक्टूबर से आवेदनों की जांच होगी। उम्मीदवार 19 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। जिन जिलों में नामांकन शुरू हुआ, वो हैं-पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना में होगा।

इन विधानसभा क्षेत्रों में आज से 16 तक नामांकन होगा
नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर (सु.), झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वर स्थान, गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीणापुर, कांटी, बरूराज, पारो, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (सु.), हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली (सु), रधुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (सु), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजापाकड़ (सु.), राघोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहद्दीनगर, विभूतिपुर, रोसड़ा (सु.), हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (सु), अलौली (सु), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पिरपैंती (सु), भागलपुर, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशीरफ, राजगीर (सु.), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (सु.)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *