पटना : नीतीश कुमार ने रविवार को निश्चय पत्र जारी किया। सरकार अगले पांच वर्षों के लिए सात निश्चय भाग-2 लाएगी। इसमें सात बिंदुओं पर काम होगा। जबकि सात निश्चय योजना की सभी योजनाएं चलती रहेंगी। सात निश्चय भाग-2 के तहत युवा शक्ति को प्रशिक्षिण दिया जाएगा। नीतीश ने बताया इसके लिए सभी आईटीआई और पॉलिटेक्निक में उच्चस्तरीय सेंटर ऑफ एक्सेलेंस बनेगा। सोलर, ड्रोन तकनीक, ऑप्टिकल फाइबर व नेटर्किंग, ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चयरिंग इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आदि का प्रशिक्षिण दिया जाएगा। हर प्रमंडल में टूल रूप और ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाएंगे। जहां से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। युवाओं को नया रोजगार शुरू करने के लिए योजना पर 50 प्रतिशत या अधिकतम तीन
लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
सरकारी कार्यालयों में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी
मुख्यमंत्री ने सात निश्चय भाग-2 के सशक्त महिला-सक्षम महिला योजना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। अब सरकार छात्राओं के इंटर पास करने पर 25 हजार और ग्रेजुएट होने पर 50 हजार रुपए देगी। साथ ही पुलिस थाना, प्रखंडों, अनुमंडलों और जिला स्तरीय कार्यालयों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी।