पटना : पटना एयरपोर्ट पर बैग स्कैनिंग के दौरान एक कुख्यात पकड़ा गया। सीआरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से 7.62 एमएम के तीन जिंदा कारतूस मिले हैं। कुख्यात की पहचान हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघीकला के निवासी अविनाश कुमार उर्फ बॉस के रूप में हुई है। इसके साथ एक अन्य को सीआरपीएफ ने पकड़ा था, लेकिन तलाशी में उसके पास से कुछ भी नहीं मिला। न ही उसके ऊपर कोई केस या मामला दर्ज था। बताया जाता है कि पकड़ा गया अविनाश हाजीपुर का कुख्यात है और पटना के भी चार थानों में इसके ऊपर मामले दर्ज हैं। अब पटना पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
दिल्ली भागने की फिराक में था अविनाश
सीआरपीएफ ने अविनाश की गिरफ्तारी के बाद बताया कि कुख्यात दिल्ली भागने की फिराक में था। उसने स्पाइस जेट की टिकट कटा रखी थी। इस दौरान एयरपोर्ट पर बैग स्कैनिंग में पकड़ में आ गया। बता दें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी थानों की पुलिस कुख्यातों की धर-पकड़ कर रही है। ऐसे में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए वह दिल्ली भाग रहा था।