पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में आठ दिन बचे हैं। ऐसे में कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जो अपनों के खिलाफ ही मैदान में हैं। इसमें जमुई विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है। यहां पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे भाजपा प्रत्याशी और इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह के खिलाफ मैदान में है। जदयू से टिकट नहीं मिलने से नाराज अजय प्रताप रालोसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। नरेंद्र सिंह के दूसरे बेटे सुमित सिंह भी चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। यहां जदयू ने संजय प्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाया है। सुमित जदयू से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं।
डुमरांव में भी जदयू विधायक रहे ददन जदयू प्रत्याशी की बढ़ा रहे परेशानी
बक्सर के डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ददन पहलवान इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कारण-जदयू से टिकट नहीं मिला। जदयू ने यहां पार्टी की प्रवक्ता अंजुम आरा को टिकट दिया है। इससे नाराज ददन पहलवान निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले ददन पहलवान निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। बसपा के टिकट पर भी मैदान में उतरे थे।