पटना : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हमला हुआ है। पुलवामा के गंगू हमले में संयुक्त सुरक्षा बलों पर हमला किया गया है। सोमवार की सुबह आतंकियों ने हमला किया है। सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है। बताया जाता है कि आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी की है। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, पूरे इलाके को जवानों ने सील कर दिया है। संयुक्त सुरक्षा बल इलाके में सर्च अभियान चला रहा है। इससे पहले आतंकी दो बार पुलवामा में बड़ा हमला कर चुके हैं।
आतंकियों ने रविवार को भी किया था हमला
आतंकियों ने रविवार को भी हमला किया था। इसमें सीआरपीएफ का एक एएसआई और एक आम नागरिक घायल हुआ था। दोनों को सुरक्षाबलों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। एक अधिकारी के मुताबिक आतंकियों ने पुलवामा के त्राल सूमो स्टैंड के पास ग्रेनेड फेंका था। इसमें एएसआई असीम अली और आम नागरिक मेहराज उद्दीन शेख घायल हुए थे।