पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कैमूर पहुंचे। यहां रामगढ़ में योगी ने नीतीश और मोदी सरकार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि नीतीश की अगुवाई में बिहार लगातार विकास कर रहा है। सोने पर सुहागा है कि केंद्र में भी नरेंद्र मोदी की सरकार है। हमलोग सबका साथ, सबका विकास करते हैं। जबकि कई पार्टियां जाति, भाषा, क्षेत्र के नाम पर लड़वातीं हैं। ऐसे लोग देश को तोड़ने का काम करते हैं, इसलिए इस चुनाव में विकास का काम करने वाली पार्टी को ही वोट दें।
लॉकडाउन के दौरान हुए कामों को दिलाया याद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के दौरान लॉकडाउन के दौरान सरकारी स्तर पर चलीं योजनाओं का भी जिक्र किया। योगी ने कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया। गरीब कल्याण रोजगार सम्मान योजना समेत कई योजनाएं चलीं, जिससे गरीबों को लाभ पहुंचा। उन्होंने मैदान में मौजूद जनता से भी पूछा कि क्या दूसरी सरकार होती तो ये सब होता?
बिहार-यूपी का चोली-दामन का साथ
योगी ने कहा कि बिहार और उत्तरप्रदेश का चोली-दामन का साथ है। बिहार-यूपी के इस अटूट रिश्ते को लेकर वह बिहार चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रचार कर रहे हैं। यहां की जनता से उनके पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। बता दें योगी की बिहार चुनाव में आज पहली सभा थी। योगी बिहार के सभी चरणों के चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार करने वाले हैं। पहले चरण में ही योगी की छह जन सभाएं होनी हैं।