पटना : राजधानी पटना में कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। शुक्रवार को जिले में 229 नए मरीज मिले। जबकि पांच मरीजों की जान चली गई। पटना एम्स में तीन और एनएमसीएच-पीएमसीएच में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। पटना एम्स में कोरोना से मरने वालों में बेगूसराय की 60 वर्षीय महिला, पूर्वी चंपारण निवासी 75 वर्षीय पुरुष और मुजफ्फरपुर निवासी 75 वर्षीय महिला है। इतना ही नहीं पटना एम्स में 18 नए मरीज भी मिले। इनमें पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह भी शामिल हैं। बता दें नरेंद्र सिंह अपने बेटे के चुनाव प्रचार के दौरान अचानक गिर पड़े थे। इसके बाद उनके बेटे उन्हें जमुई सदर अस्पताल ले गए, जहां उसे उन्हें पटना एम्स रेफर किया गया था। इधर, पटना जिले में इस दिन 229 नए मरीज मिले। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 34055 हो गई है। इनमें 2532 मरीजों का इलाज जारी है। वहीं, 31267 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
पीएमसीएच में तीन और कर्मी पॉजिटिव
पीएमसीएच में शुक्रवार को तीन और कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें चार लोग अस्पताल के मरीज हैं। वहीं, छपरा निवासी 32 वर्षीय नंदन साव की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। अस्पताल में कोरोना के कुल 28 मरीज भर्ती हैं।