खुशखबरी: 7 महीने बाद खुला पटना जू, पहले दिन आए 1571 लोग

पटना : राजधानी पटना का चिड़ियाघर (जू) शुक्रवार से खुल गया है। पहले दिन यहां 1571 लोग घूमने आए। इनमें वयस्क 1412, बच्चे 148 और वयस्क ग्रुप 11 थे। यहां आने वाले लोगों को इंट्री से पहले बॉडी का तापमान मापा जा रहा है। मास्क पहनना अनिवार्य है। बता दें कोरोना काल में मार्च से ही जू बंद था। 25 मार्च से पटना जू पूरी तरह से बंद था। फिर अनलॉक में जू परिसर को खोला गया था, लेकिन वनस्पति विभाग नहीं खुला था। इससे पहले राजधानी के तमाम पार्क खोले जा चुके हैं। अनलॉक-4 के तहत सभी पार्कों को खोला गया था। इसके अलावा जिम, मॉल, सिनेमाघर आदि भी खोल दिए गए हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्त दिखा प्रबंधन
पटना जू का प्रबंधन कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन को लेकर सख्त है। सैलानियों को जू में इंट्री देने से पहले बॉडी तापमान मापने और मास्क के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती दिखी। जू के सुरक्षा कर्मी लगातार सैलानियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *