पटना : पहले चरण के मतदान के दौरान बुधवार को दो लोगों की मौत हो चुकी है। नवादा जिले में पोलिंग एजेंट और रोहतास में एक वोटर ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि नवादा के हिसुआ के फुलमा बूथ पर पाेलिंग एजेंट कृष्णा सिंह को हार्टअटैक आया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, रोहतास में संझौली के मध्य विद्यालय उदयपुर में वोट डालने आए 65 वर्षीय हीरा महतो अचानक बेहोश हो गए। लाइन में खड़े रहने के दौरान हादसा हुआ। हीरा महतो किसान थे। इनके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
7:35 प्रतिशत हुआ मतदान
सूबे में अब तक 7:35 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जमुई में इंटरनेशनल शूटर और भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह ने जिले के नया गांव में वोट डाला। इनकी मां और पूर्व सांसद पुतुल देवी ने भी मतदान किया। वहीं, सांसद गिरिराज सिंह ने सुबह 8 बजे अपने गृह जिले में मतदान किया। इसके अलावा अन्य कई राजनेताओं ने मतदान किया है।