मुंगेर के एक बूथ पर राजद का बटन नहीं, कैमूर व अरवल में कई बूथों पर ईवीएम खराब

पटना : पहले चरण के मतदान के दौरान कई तरह की खामियां और कमियां सामने आ रहीं हैं। सबसे बड़ी गड़बड़ी मुंगेर के एक बूथ पर मिली है, जहां ईवीएम में राजद का बटन ही नहीं है। जिले के बूथ संख्या 162 और 231 पर ईवीएम खराब है। ईवीएम में राजद का चिह्न हैं पर बटन गायब है। इस कारण महागठबंधन समर्थक मतदाता वोट नहीं डाल रहे हैं। हालांकि प्रशासन का दावा है कि आधे घंटे में ऐसी ईवीएम हटा दी जाएगी और सभी मतदाताओं को वोट दिलाया जाएगा। इधर, कैमूर और अरवल में कई बूथों पर ईवीएम खराब है।

पटना में बूथ पर रोशनी नहीं, नहीं डाल पा रहे वोट
राजधानी पटना के पालीगंज इलाके में बूथों पर मतदाताओं को वोट डालने में परेशानी हो रही है। कुछ बूथों पर बिल्कुल अंधेरा है। प्रशासन ने लाइट का इंतेजाम नहीं किया है। ऐसे में मतदाताओं को ईवीएम में प्रत्याशियों के नाम या अन्य चीजें नहीं दिखाई दे रही हैं। गया जिले के उत्क्रमित गौरी कन्या उच्च विद्यालय में अब तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *