पटना : दूसरे चरण की चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों को लेकर बड़ी घोषणा की है। भागलपुर में चुनावी सभा में नीतीश ने कहा कि अगर, सत्ता में वापस आए तो छात्रों का एजुकेशन लोन माफ कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सूबे में मेगा स्किल सेंटर बनाए जाएंगे। यहां युवक-युवतियां ट्रेनिंग लेंगी। फिर इनको किसी भी सेक्टर में रोजगार मिलेगा। सीएम ने यह भी कहा कि इस बार सत्ता में आने पर नवगछिया को संपूर्ण जिला बना देंगे। जबकि सहरसा में नीतीश ने कहा कि शराब माफिया मुझे हराने की साजिश रच रहे हैं। जनता उन्हें इस चुनाव में हराए।
15 साल पहले की शिक्षा के हालात पर नजर डाला
मुख्यमंत्री अपने चुनावी घोषणा के बीच लालू-राबड़ी के कार्यकाल पर भी हमला बोला। नीतीश ने कहा कि 15 साल पहले बच्चे स्कूल नहीं जाते थे। स्कूलों में शिक्षक नहीं थे। हमारी सरकार बनी तो स्कूलों में शिक्षकों की बहाली कराई। व्यवस्था सुधरी और बच्चे स्कूल जाने लगे। सीएम ने कहा कि अब लालटेन का जमाना खत्म हो गया है।