पटना : कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को बीजेपी पर हमला बोला। सुप्रिया ने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी धोखा दे रही है। लोजपा के साथ बीजेपी का गठबंधन है। चुनाव के बाद नीतीश कुमार को धोखे के बारे में पता चलेगा। उन्होंने कहा कि भले बीजेपी कहती है कि उसका लोजपा से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन दोनों एक साथ हैं।
इससे पहले नीतीश पर निशाना साधते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ मिलकर मुख्यमंत्री बनेंगे। वो 2024 की तैयारी कर रहे हैं। कुर्सी के मोह में नीतीश एक बार फिर महागठबंधन के साथ मिलेंगे। वैसे बीजेपी के साथ रिश्तों पर चिराग शुरू से कह रहे हैं कि वो बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे।
महागठबंधन ने बेरोजगारी की बात की तो एनडीए भी करने लगी
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बिहार चुनाव के सबसे बड़े मुद्दे पर कहा कि जब महागठबंधन ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया तो भाजपा और जदयू भी इस पर बात करने लगे। पहले दोनों कह रहे थे कि नौकरी देने के लिए पैसे ही नहीं हैं और अब नौकरियां देने की बात करते हैं। सुप्रिया ने कहा कि कहा कि चुनावी प्रचार में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के मुद्दों पर बात ही नहीं करते। दोनों थके-थके नजर आ रहे हैं और जनता को असल मुद्दों से भटकाने में लगे हैं।