पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर मतदान के दौरान मंगलवार की सुबह आम मतदाता नाराज हो गए। सुशील मोदी पटना स्थित संत जोसेफ हाईस्कूल स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंचे थे। यहां वो आए और सीधा मतदान कर घर जाने लगे। इस पर लाइन में लगे आम मतदाता उग्र हो गए। लाइन में लगे मतदाताओं का कहना था कि हम मतदान शुरू होने से पहले से लाइन में लगे हैं और आप आए और सीधा वोट डालकर चल दिए। हमलोग सुबह 6:30 बजे से लाइन में लगे हैं। ऐसे में नेता लोग आते जाएंगे और वीआईपी ट्रीटमेंट लेकर मतदान चले जाएंगे और हम घंटों लाइन में खड़े रह जाएंगे। लाइन में लगे एक डॉक्टर ने कहा कि ऐसे ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा क्या?
चिराग आम मतदाताओं की तरह लाइन लगे
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी सुबह-सुबह मतदान किया। उन्होंने राघोपुर स्थित बूथ पर अपना मतदान किया। इस दौरान आम लोगों के बीच वह लाइन में खड़े रहे और फिर अपना नंबर आने पर वोट डाला। इस दौरान उनके भाई प्रिंस राज भी मौजूद रहे। वोट डालने के बाद चिराग ने लोगों से अपील की कि हर हाल में अपना वोट जरूर डालें। ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।