दूसरा चरण : अब तक 3.7 प्रतिशत वोटिंग, राज्यपाल ने किया मतदान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मंगलवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है। अब तक 3.7 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 17 जिलों में चल रही वोटिंग में सबसे अधिक भागलपुर जिले में 3.7 प्रतिशत वोट पड़े हैं। पश्चिम चंपारण में 2.8 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 3 प्रतिशत, बेगूसराय में 3.3 प्रतिशत, दरभंगा में 2.8 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 3 प्रतिशत, वैशाली में 2.6 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 2.6 प्रतिशत, नालंदा में 2.5 प्रतिशत, पटना में 3.5 प्रतिशत, भागलपुर में 3.7 प्रतिशत, शिवहर में 2.8 प्रतिशत, सारण में 2.7 प्रतिशत, गोपालगंज में 3.2 प्रतिशत, मधुबनी में 3 प्रतिशत, सीवान में 3.2 प्रतिशत और खगड़िया में 2.9 प्रतिशत वोट पड़े हैं। बता दें कि 17 जिलों में 94 विधानसभा सीटों के लिए 1463 उम्मीदवार मैदान में हैं।

फागू चौहान ने डाला वोट
दूसरे चरण के मतदान के बीच राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन स्थित बूथ पर अपना वोट डाल दिया है। इस दौरान राज्यपाल ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने नजदीकी बूथ पर जाकर मतदान करें, फिर कोई काम करें। इनके अलावा कई और राजनेताओं ने मतदान किया है। सूबे के कई मंत्रियों ने अपना-अपना मत डाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *