पटना : बिहार चुनाव के बीच प्रत्याशियों पर हमले का दौर जारी है। फिर एक प्रत्याशी को अपराधियों ने गोली मार दी। जबकि बीते 24 घंटों में 10 लोगों की हत्या हो चुकी है। दरभंगा में हायाघाट के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रनाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह को गुरुवार की देर रात अपराधियों ने दो गोलियां मारीं। रविंद्रनाथ को पेट और सीने में गोली लगी है। फिलहाल उनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। एक दिन पूर्व समस्तीपुर में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक प्रत्याशी को गाली मार दी गई थी। उससे पहले खगड़िया के अलौली में एक प्रत्याशी पर हमला हुआ। शिवहर में प्रत्याशी की हत्या हो चुकी है।
राजधानी पटना समेत इन जिलों में हुई हत्या
तीसरे और आखिरी चरण के चुनाव से दो दिन पहले राजधानी पटना समेत कई जिलों में हत्या हुई है। पटना में मनेर इलाके में दो पक्षों में विवाद के बाद पत्थरबाजी में युवकी की मौत हो गई। दूसरी घटना नौबतपुर में हुई। यहां नवडीहा गांव में अधेड़ महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। धनरुआ में महादेव स्थान के पास दो पक्ष भिड़ गए और गोलीमारी में पति-पत्नी घायल हो गए। 22 वर्षीय शिशुपाल और 19 वर्षीय सुलेखा देवी को गोली लगी है। दोनों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। इनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
सहरसा में सरपंच तो भागलपुर में कारोबारी के बेटे की हत्या
सहरसा के डरहार ओपी अंतर्गत शाहपुर पंचायत के भेलाही गांव में सरपंच लक्ष्मी मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरा में गांगी पुल के पास अपराधियों ने 17 गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान धनजी उर्फ धनंजय राम के रूप में हुई है। भागलपुर में बीज कारोबारी के बेटे से लूटपाट के दौरान गोलीमार कर हत्या कर दी गई।
कैमूर में चोरी के आरोप में पीटकर बच्चे की हत्या
कैमूर में चोरी करने के आरोप में एक बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना नाऊडीह गांव की है। जहां पड़ोसी ने पांच साल के बच्चे की हत्या कर दी। औरंगाबाद में नान्हू बिगहा गांव में घर में घुसकर योगी को मार डाला गया। गोपालगंज के हथुआ क्षेत्र अंतर्गत रूपनचक में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जय बहादुर सिंह के हत्या के आरोपियों को पुलिस खोज रही है। बेगूसराय जिले के मंझौल अंतर्गत खोय टोले में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई।