बिहार चुनाव : तीसरे चरण का मतदान जारी, 78 सीटों के लिए इन जिलों में पड़ रहे वोट

पटना : बिहार चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शनिवार की सुबह 7 बजे से हो रहा है। बिहार विधानसभा के सभापति की सीट समेत 78 सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं। 15 जिलों में करीब 2.36 करोड़ मतदान हैं। इनमें 1.24 करोड़ पुरुष और 1.13 करोड़ महिला मतदाता हैं। ट्रांसजेंड मतदाताओं की संख्या 894 है। वहीं, प्रत्याशियों की संख्या 1204 है, जिसमें पुरुष 1094 और महिला 110 प्रत्याशी हैं। 33782 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 4999 संवेदनशील बूथ हैं। वहीं, वाल्मीकि नगर, रामनगर, महिषी और सिमरी बख्तियारपुर में चार बजे तक ही मतदान होना है।

इन दिग्गजों की है आज परीक्षा
तीसरे चरण के चुनाव में विधानसभा सभापति विजय कुमार चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। ये सरायरंजन के प्रत्याशी हैं। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव सुपौल विस के प्रत्याशी हैं। आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, कृष्ण कुमार ऋषि-बनमनखी, सुरेश शर्मा-मुजफ्फरपुर, सिकटा से खुर्शीद आलम, लौकहा से लक्ष्मेश्वर राय, बेनीपट्‌टी से विनोद नारायण झा, रूपौली से बीमा भारती, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, बहादुरपुर से मदन सहनी, कल्याणपुर से महेश्वर हजारी और सिंहेश्वर से रमेश ऋषिदेव चुनाव लड़ रहे हैं।

इन जिलों में मतदान जारी
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर में सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है।

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार मैदान में
जदयू-36, भाजपा-36, वीआईपी-5, हम-1, राजद-46, कांग्रेस-25, माले-5 और सीपीआई के दो उम्मीदवार मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *