पटना : बिहार में कोरोना जांच बढ़ाने पर स्वास्थ्य विभाग का जोर है। इसके लिए सभी एएनएम को हर दिन 30 लोगों की कोरोना जांच करानी है। ऐसे में टारगेट पूरा करने के लिए अब बिना जांच के लोगों की कोरोना रिपोर्ट आ रही है। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद विभाग तक लिखित शिकायत भी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला सुपौल जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत बलहा गांव का है। जहां एएनएम के पति विजय कामत ने गांव के 20-25 लोगों का नंबर लिया था। एक दिन बाद सभी के मोबाइल पर कोरोना जांच की रिपोर्ट आ गई। वैसे सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इन्होंने विभाग से लिखित शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विजय हर दिन अपने गांव और आसपास के गांव के लोगों का नंबर लेकर यह महीनों से कर रहा है।
सिविल सर्जन बोले-जांच के दिए हैं आदेश
बलहा गांव के लोगों का कहना है कि एएनएम का पति ग्रामीणों से कहता है कि आपकी भलाई का काम है, योजना से नंबर जोड़वा रहे हैं और फिर नंबर ले लेता है। ऐसे करके वह दो दिन पहले शंकर मुखिया, कन्हैया कुमार, रघुनाथ मुखिया, विभाष झा, मयंक माधव झा आदि का मोबाइल नंबर लिया था। एक दिन पहले सबकी कोरोना जांच रिपोर्ट आई, तब इनको मामले में शक हुआ। इस संबंध में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. इंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है। जांच के आदेश दिए गए हैं।