पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद समर्थकों में काफी मायूसी है, लेकिन कटिहार जिले में कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा समर्थक और इंटर के एक छात्र की हत्या कर दी। घटना मंगलवार की है। कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र की एनडीए प्रत्याशी कविता देवी की जीत पर 18 वर्षीय रंजीत कुमार पटाखा फोड़ रहा था। रंजीत का जश्न मनाना गांव के ही कांग्रेस समर्थकों को इतना बुरा लगा कि उनलोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर लाश को पेड़ से लटका दिया। रंजीत इस बार मैट्रिक की परीक्षा पास किया था और इंटर में एडमिशन लिया था।
इसके पिता निदेश मुनी भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं और पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मां उषा देवी दो बार वार्ड सदस्य रह चुकी है। पीड़ित पिता ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। फलका थानाध्यक्ष सुनील मंडल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पिता को फोन कर कहा, बेटे को बोलें-जश्न नहीं मनाए
फलका प्रखंड के उत्तरी पंचायत अंतर्गत गोपालपट्टी गांव निवासी दिनेश मुनि मंगलवार की शाम धान तैयार करने कुंवारी गए थे। इस दौरान उन्हें कांग्रेस समर्थकों ने फोन कर कहा कि आपका बेटा यहां पटाखा फोड़ रहा है। उसे मना कीजिए, ऐसा नहीं करे। इस पर दिनेश ने कहा कि उसे समझाकर घर भेज दें। रंजीत घर आया तो उसके शरीर पर कई जख्म थे। फिर शाम से वह लापता हो गया। अगले दिन बुधवार को उसकी लाश पेड़ से लटकी मिली। सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने कहा कि दोषियों को सजा दिलाएंगे।