पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर दोपहर करीब 1 बजे एनडीए की बैठक शुरू हुई है। इसमें गठबंधन की चार पार्टियों के तमाम नेता शामिल हैं। चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद एनडीए की पहली संयुक्त बैठक है। इससे पहले पार्टियां अलग-अलग बैठक की हैं या फिर अलग-अलग नीतीश कुमार से मिली हैं। एनडीए की इस संयुक्त बैठक को लेकर माना जा रहा है कि आज सरकार को लेकर अहम फैसले हो सकते हैं। बैठक में आरसीपी सिंह, अशोक कुमार चौधरी, वीआईपी के मुकेश सहनी, हम के जीतन राम मांझी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सुशील कुमार मोदी समेत कई दर्जनों नेता शामिल हुए हैं।
किस पार्टी को कितने सीटें मिली हैं
इस चुनाव में एनडीए को 125 सीटें मिली हैं। इसमें सबसे अधिक सीट भाजपा को आई। इन्हें 74 सीटों पर जीत हासिल हुई है। जबकि जदयू को 43, हम पार्टी को 4 और वीआईपी को 4 सीटों पर जीत मिली है। इधर, शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने चकाई के नवनिर्वाचित विधायक सुमित सिंह पहुंचे। जदयू से टिकट नहीं मिलने पर वह निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते। मतगणना के दिन भी जीत हासिल करने के बाद सुमित ने कहा कि था कि वह जदयू को अपना समर्थन दे सकते हैं। सुमित को अशोक चौधरी लेकर नीतीश के आवास पहुंचे थे।