पटना : बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा जारी किया। विभाग से जारी आंकड़ों ने विभाग और लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है। हाल में सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। ताजा आंकड़ों के देखकर दिल्ली जैसी स्थिति होने का डर सता रहा है। बुधवार को जारी विभागीय आंकड़ों के अनुसार 734 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक राजधानी पटना में 285 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं, सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 28 हजार 680 हो गई है। फिलहाल 6275 मरीज इलाजरत हैं। जबकि 2 लाख 21 हजार 210 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 1194 मरीजों की मौत हुई है।
किस जिले में कितने नए संक्रमित
पटना-285, अररिया-10, अरवल-6, औरंगाबाद-14, बांका-11, बेगूसराय-20, मुजफ्फरपुर-33, नालंदा-23, नवादा-7, पूर्णिया-39, रोहतास-6, सहरसा-18, समस्तीपुर-10, भागलपुर-6, भोजपुर-6, बक्सर-5, दरभंगा-14, पूर्वी चंपारण-8, गया-12, गोपालगंज-18, जमुई-4, जहानाबाद-11, कटिहार-9, खगड़िया-1, किशनगंज-3, लखीसराय-4, मधेपुरा-18, मधुबनी-20, मुंगेर-8, सारण-12, शेखपुरा-2, शिवहर-4, सीतामढ़ी-9, सीवान-9, सुपौल-15, वैशाली-34 और पश्चिमी चंपारण में 18 नए मरीज मिले हैं।