पटना में कोरोना से चार मौतें, श्राद्ध भोज से मसौढ़ी में फैला संक्रमण

पटना : पटना में रविवार को कोरोना के 97 नए मरीज मिले। जबकि 4 लोगों की मौत हो गई। जक्कनपुर के ओपी वर्मा, मजिस्ट्रेट कॉलोनी के विद्याभूषण सिंह, मसौढ़ी के श्रीविद्यानंद, न्यू पाटलिपुत्र के साधु शरण की मौत हो गई। इतना ही नहीं मसौढ़ी के दरियापुर गांव में श्राद्ध भोज से गांव में कोरोना का संक्रमण फैल गया। पीएचसी में 156 सैंपल की जांच हुई। इसमें 15 लोग पॉजिटिव पाए गए। श्राद्ध भोज में शामिल इंजीनियर की कोरोना के कारण शनिवार की सुबह पटना एम्स में मौत हो गई। बताया जाता है कि विद्यासागर सिंह राजस्थान में इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे और शुक्रवार को श्राद्ध भोज में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया। यहां उनकी कोरोना जांच हुई और पॉजिटिव पाए गए थे। इधर, पटना एम्स में 24 नए केस मिले हैं। इनमें आठ मरीज पटना शहर के रहने वाले हैं। नए पॉजिटिवों में फ्रेजर रोड, महेश नगर, एसपी वर्मा रोड, आशियाना, एजी कॉलोनी, बाढ़, राजीव नगर, हनुमान नगर के लोग हैं।

विधानसभा कैंपस में पहुंचा संक्रमण
कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर विधानसभा कैंपस में पहुंच गया है। यहां 79 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। सिविल सर्जन डॉ. वीणा कुमारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ. वीणा ने बताया कि विधायकों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए जांच की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *