पटना : बिहार विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह में अचानक बवाल मच गया। एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने अपने शपथ के दौरान उर्दू भाषा में हिंदुस्तान शब्द की जगह दूसरे शब्द के इस्तेमाल किए जाने की अपील की। इन्होंने प्रोटेम स्पीकर से अपील किया कि हिंदुस्तान की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल किया जाए। इस पर बवाल मच गया। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि इन जैसे लोगों को पाकिस्तान ही भेजना चाहिए। जो लोग हिंदुस्तान शब्द को बर्दाश्त नहीं कर सकते, उनको भारत में रहने का हक नहीं है। इस बात का विरोध जदयू ने भी किया। जदयू नेता मदन सहनी ने कहा कि विधायक अख्तरुल को हिंदुस्तान बोलना था। इधर, अख्तरुल ईमान ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है। मेरे भारत बोलने पर क्या आपत्ति है? मैं तो यह भी कहता हूं कि सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा।
कांग्रेस के मुस्लिम विधायक ने संस्कृत में ली शपथ
इधर, कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि वह संस्कृत में शपथ लेंगे। उन्होंने उर्दू की जगह संस्कृत भाषा में शपथ लिया भी और कहा कि यह भी भारत की भाषा है, इसलिए मैंने संस्कृत में शपथ लिया। बता दें सोमवार को 105 विधायकों ने सत्र में भाग लिया। प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले दो उप मुख्यमंत्रियों को शपथ दिलाया। फिर बारी-बारी सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाया गया।
सत्र से पहले कांग्रेस ने किया था हंगामा
सत्र की शुरुआत से पहले ही कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस ने गुलनाज को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर जबर्दस्त हंगामा किया। नीतीश कुमार को महिला विरोधी बताया और नीतीश कुमार शर्म करो के खूब नारे लगाए। कांग्रेसियों का नेतृत्व विधायक दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा कर रहे थे।