पटना : मुजफ्फरपुर में मंगलवार की दोपहर निगरानी विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया। निगरानी की तीन टीम ने कांटी अंचल कार्यालय के सर्किल इंस्पेक्टर के घर, पैतृक आवास और कार्यालय में छापा मारा। टीम ने सीआई अशोक कुमार सिंह के चैनपुर स्थित आवास, पारु थाना क्षेत्र अंतर्गत पैतृक गांव भुवन और अंचल कार्यालय में पहुंचकर तमाम दस्तावेजों और आलमीरे की जांच की। छापेमारी को लेकर निगरानी प्रक्षेत्र के डीएसपी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल जांच चल रही है।
मध्यप्रदेश का रहने वाला है फर्जी सीबीआई अफसर
पटना पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अफसर को गिरफ्तार किया है। गांधी मैदान पुलिस ने मध्यप्रदेश के पिपरिया निवासी हैदर अली को पकड़ा। जबकि उसके तीन साथी भाग गए। हैदर अली से सोने की दो अंगूठी, एक ही नंबर की दो बाइक, नग, मोबाइल, 26 हजार रुपए, स्कैन आधार कार्ड और डिजिटल नापतौल मशीन बरामद हुई है। पुलिस जल्द इससे जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है।