पटना: राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को फिलहाल जेल में रहना होगा। शुक्रवार को उनकी जमानत को लेकर सुनवाई टाल दी गई। अब 11 दिसंबर को सुनवाई होगी। इससे पहले 6 नवंबर को लालू की जमानत पर सुनवाई होनी थी। जिसे टाल दिया गया था। शुक्रवार को लालू के वकील प्रभात कुमार और दिल्ली कपिल सिब्बल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई में जुटे, जिसमें बताया गया सुनवाई नहीं हो पाएगी। अब 11 दिसंबर को जमानत को लेकर सुनवाई होगी।
दुमका कोषागार से अवैध निकासी में नहीं मिल रही जमानत
चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को दो कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत मिल चुकी है। देवघर और चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी पर उन्हें जमानत मिली है। जबकि दुमका कोषागर से अवैध निकासी में उनकी जमानत पर सुनवाई टल गई है। बता दें चाईबासा मामले में राजद सुप्रीमो को 9 अक्टूबर को जमानत मिली है। लालू के वकील ने कई तरह की गंभीर बीमारियों और आधी सजा पूरी कर लेने का हवाला देकर जमानत की याचिका दी थी।