पटना : बिहार विधानसभा के अंतिम सत्र के दिन शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष ने विरोधियों पर जमकर भड़ास निकाली। तेजस्वी के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे। पारिवारिक हमले को लेकर तेजस्वी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपका भी एक बेटा है और हैं भी कि नहीं, लेकिन दूसरा बच्चा इस डर से पैदा नहीं किया, क्योंकि उन्हें बेटी होने का डर था। आगे कहा हमने पूरे चुनाव में मुद्दों पर बात की, लेकिन नीतीश जी निजी हमले करते रहे। उन पर यह कितना शोभा देता है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने तेजस्वी के बयान को अमर्यादित बताया। अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी अपनी भाषा का ख्याल रखें।
जदयू एमएलसी ने राबड़ी को भ्रष्टाचार पर घेरा
विधान परिषद में जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। नीरज ने कहा कि हमने कभी भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया। जनता ने हमें संपत्ति अर्जित करने के लिए जनादेश नहीं दिया है। तेजस्वी को निशाने पर लेकर नीरज ने कहा- ऐसा कौन बेटा है, जिसे अपने मां-पिता के गुनाह के लिए माफी मांगना पड़ा। पलटवार में राबड़ी ने कहा कि नीतीश की सरकार में कितने घोटाले हुए हैं सभी को पता है। लालू की जमानत पर राबड़ी ने कहा कि कोर्ट को जो फैसला होगा, हम उसका स्वागत करेंगे।