कोरोना काल में कैंसर रोगी ज्यादा सतर्क रहें, इन बातों का रखें हमेशा ख्याल

पटना : कोरोना का संक्रमण ठंड के साथ बढ़ने लगा है। ऐसे में कैंसर रोगियों की परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है। उन्हें खुद का खास ख्याल रखने की जरूरत है। मेदांता रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग में चेयरपर्सन और कैंसर विशेषज्ञ डॉ. तेजिंदर कटाराया ने कैंसर रोगियों को लेकर कई अहम जानकारियां दी हैं। डॉ. कटाराया ने बताया कि कैंसर रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता; प्रतिरक्षा-दमनकारी (इम्यूनो-सप्रेसेंट) कीमोथेरेपी/रेडियोथेरेपी इलाज की वजह से और उनके कैंसर रोग से पीड़ित होने के कारण, नीचले स्तर पर चली जाती है। ऐसे में वायरस और बैक्टीरिया से इनके संक्रमित होने की आशंका बढ़ जाती है। इस समय कोरोना संक्रमण फैल रहा है।

डॉ. कटारिया ने कहा कि कैंसर रोगी हमेशा अपनी नाक और मुंह को मास्क से ढककर रखें। हैंड-हाईजीन का पालन करें और बातचीत करते समय अन्य व्यक्ति या डॉक्टर से तीन फीट की दूरी का ख्याल रखें। कोरोना काल में कैंसर रोगी, उच्च प्रोटीन से भरपूर आहार और विटामिन सी का सेवन करें, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बरकरार रहे। घर में सामाजिक पारस्परिक मिलन कार्यक्रम और हवादार कमरा होना चाहिए। कार्यक्रम में मिलने वालों की संख्या दो-चार के बीच हो। इस कार्यक्रम की अवधि छोटी होनी चाहिए।

डॉ. कटारिया आगे बताती हैं कि कैंसर रोगी अपने इलाज के लिए अस्पताल जरूर जाएं। अस्पताल जाना उनके लिए सुरक्षित है, क्योंकि अस्पताल के कर्मचारी अस्पताल में वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जीवाणुनाशन (स्ट्रालाइजेशन) प्रक्रिया का पूरी तरह कार्यान्वयन करते हैं। कैंसर रोगियों को अपने इलाज के बाद नियमित रूप से जांच कराते रहना चाहिए। ऐसे रोगी जो लंबी दूरी की यात्रा करने में असमर्थ हैं, वैसी स्थिति में वे अपने स्थानीय चिकित्सकों या पारिवारिक चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *