पटना : राज्यसभा के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी आज दोपहर 12:30 बजे नामांकन करेंगे। इस दौरान पटना आयुक्त कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। बता दें यह उप चुनाव रामविलास पासवान के निधान होने के कारण हो रहा है। आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे रामविलास की पत्नी उप चुनाव में खड़ी होंगे, लेकिन इन अटकलों पर एक दिन पहले लोजपा सांसद चिराग पासवान ने विराम लगा दिया।
महागठंधन नहीं उतार रहा उम्मीदवार
राज्यसभा के उप चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जा रहा है। राजद नेता श्याम रजक के प्रत्याशी होने की चर्चा थी, लेकिन उन्होंने राज्यसभा जाने से साफ इंकार कर दिया। ऐसे में एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार मोदी का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।