पटना : विधानसभा की नई समितियों के गठन को लेकर अध्यक्ष पर नेता प्रतिपक्ष हमलावर हो गए हैं। तेजस्वी यादव ने विजय कुमार सिन्हा से समितियों का ब्यौरा मांगा है। तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा और संसदीय समितियों के गठन को लेकर नियामानुसार जानकारी नहीं उपलब्ध कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राजद को जिन संसदीय समितियों का सभापतित्व दिया जाएगा, उनके नाम की जानकारी नहीं दी गई। तेजस्वी ने विस अध्यक्ष से समितियों का नाम जल्द भेजे जाने को कहा है।
तेजस्वी पर सदस्यों का नाम नहीं देने का आरोप
दूसरी ओर यह कहा जा रहा है कि विधानसभा के संसदीय समितियों के गठन को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा ही नाम नहीं भेजा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार तेजस्वी से कई बार समितियों से संबंधित नाम की जानकारी मांगी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब तेजस्वी ने ही गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर किसी तरह की जानकारी नहीं होने की बात कही है।