कोहरे का असर: 7 जोड़ी फ्लाइट लेट पहुंची पटना, 16 से 2 फरवरी तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनें रद्द

पटना : कोहरा बढ़ने का सीधा असर फ्लाइट और ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है। रविवार को पटना एयरपोर्ट पर सात जोड़ी फ्लाइट लेट से पहुंची। स्पाइस जेट की पहली फ्लाइट सुबह 10:35 की जगह दोपहर 12:50 बजे लैंड की। इसी तरह छह जोड़ी और फ्लाइट घंटे भर लेट से पटना एयरपोर्ट पर उतरी। इधर, ट्रेनों के परिचालन में भी भारी परेशानी हो रही है। ट्रेनें लेट और रद्द होनी शुरू हो गईं हैं। रेलवे ने 16 दिसंबर से दो फरवी के बीच चलने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया है।

कौन सी फ्लाइट कितनी देर से पहुंची
एसजी8741-2:15 घंटे लेट, जी 8150-52 मिनट लेट, एआई 415-41 मिनट लेट, जी 8873-33 मिनट लेट, एसजी 3723-25 मिनट लेट, जी 8135-22 मिनट लेट और 6 ई 2763-17 मिनट लेट से पटना एयरपोर्ट पहुंची।

अब ये ट्रेनें नहीं चलेंगी
16 दिसंबर से 2 फरवरी के बीच चलने वाली दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल अप और डाउन (03257-58), आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी अप और डाउन (04005-06), कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल अप और डाउन (02549-50), अलीपुरद्वार जंक्शन-दिल्ली अप और डाउन (05483-84) रद्द की गई है। इसके साथ ही सोमवार, शुक्रवार और रविवार को चलने वाली गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को 28 दिसंबर तक के लिए रद्द किया गया है। इसी तरह नई दिल्ली-गया स्पेशल 29 दिसंबर तक नहीं चलेगी।

अगले दो दिन हो सकती है बूंदाबांदी
मौसम विभाग के अनुसार पटना में अगले दो दिनों में बूंदाबांदी बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदलेगा और बारिश के आसार हैं। हवा में नमी आएगी और ठंड बढ़ेगी। जबकि रविवार को कोहरे के कारण सुबह साढ़े आठ बजे तक विजिबिलिटी 500 मीटर थी। इस दिन अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा। आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *