पटना : सुशासन की सरकार के मंत्री ने माना है कि उनके विभाग की कार्यशैली बेहद खराब है। उनके विभाग में भ्रष्टाचार भरा है। मामला राजस्व व भूमि सुधार विभाग का है। विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि उनके विभाग में रिश्वत का बोलबाला रहा है। उन्होंने कहा कि अब विभाग को साफ-सुथरा बनाया जाएगा। इन्होंने लोगों से अपील की कि उनके विभाग में घूस देना बंद कर दें। साथ ही कोई घूस मांगता है या कोई काम नहीं होने पर सीधा उनसे संपर्क करें। मंत्री ने कहा कि वह निजी स्तर पर उस काम को कराएंगे। कोई घूस मांगता है तो उसकी लिखित शिकायत करें और मैं उस भ्रष्ट कर्मचारी और पदाधिकारी की पहचान करूंगा। रामसूरत राय ने कहा कि विभाग की कार्यशैली को अच्छा बनाने के लिए खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं। मंत्री ने लोगों से यह भी अपील की घूसखोर अधिकारियों की जानकारी दें और आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
खराब प्रदर्शन वाले अंचल में 150 सीओ की होगी नियुक्ति
मंत्री रामसूरत राय ने विभागीय कार्यशैली को दुरुस्त करने की दिशा में कहा कि वह 150 अंचलाधिकारी (सीओ) की नियुक्ति ऐसे अंचल में करने जा रहे हैं, जहां काम में शिथिलता रही है। इधर, नई नियुक्ति को लेकर कहा कि सर्व अमीन के लिए 500 लोगों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इतना ही नहीं 1708 चल अमीन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई। साथ ही राजस्व कर्मचाारियों की नियुक्ति होगी। 4 हजार नए राजस्व कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द की जाएगी।
दाखिल-खारिज की समस्या होगी दूर
मंत्री ने यह भी कहा कि तमाम नई नियुक्तियां पूरी होने के बाद पंचायत स्तर पर दाखिल-खारिज की समस्या हल हो जाएगी। जल्द ही रजिस्ट्री होने पर ही दाखिल-खारिज की प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी। ऐसे होने पर भ्रष्टाचार में कमी आएगी।