अमीन परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने हुए सफल, इस समय मिलेगा नियुक्त पत्र

पटना : इस साल जनवरी में अमीन की बहाली के लिए निकाली गई भर्ती अंतिम प्रक्रिया में है। भू अभिलेख और परिमाप निदेशालय ने अमीन पद की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 534 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थी अपना परिणाम http://dlrs.bihar.gov.in/result.aspx पर लॉग इन करके देख सकते हैं। इसके बाद अब मेरिट लिस्ट के आधार पर इनकी बहाली होनी है। बताया जा रहा है कि अगले साल जनवरी में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा।

कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हो रही बहाली
बता दें भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग द्वारा अमीनों की बहाली ली जा रही है। यह बहाली कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर ली जा रही है। इसकी जानकारी आवेदन पत्र पर भी दी गई है और विभाग ने पूर्व में भी बताया था। विभाग ने 18-35 वर्ष वाले इंटर पास या समकक्ष दूसरी योग्यताधारी से आवेदन मांगा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *