पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 309 लोगों का इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को नए मरीजों का आंकड़ा जारी किया। इस आंकड़े के अनुसार एक बार फिर पटना में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यहां 121 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 51 हजार 304 पहुंच गई है। इनमें 5232 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 1383 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना से चार लोगों की जान गई है। वहीं, 703 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
किस जिले में कितने नए मरीज
अररिया-1, अरवल-11, औरंगाबाद-4, बांका-4, बेगूसराय-10, भागलपुर-1, भोजपुर-5, बक्सर-2, दरभंगा-3, पूर्वी चंपारण-7, गया-16, गोपालगंज-9, जहानाबाद-9, कैमूर-1, किशनगंज-1, लखीसराय-13, मधेपुरा-3, मधुबनी-1, मुंगेर-2, मुजफ्फरपुर-14, नालंदा-5, नवादा-1, पटना-121, पूर्णिया-2, रोहतास-2, सहरसा-14, समस्तीपुर-6, सारण-11, शिवहर-1, सीतामढ़ी-6, सीवान-2, सुपौल-2, वैशाली-5 और पश्चिम चंपारण में 20 नए मरीज मिले हैं।