सीतामढ़ी में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए दो नेपाली, लोगों ने पीटकर मार डाला

पटना : बिहार में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना बढ़ने लगी है। कुछ हफ्ते पहले राजधानी पटना में मवेशी चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और अब सीतामढ़ी में मॉब लिंचिंग हुई है। जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मयूरबा गांव में रंगदारी मांगने पहुंचे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। मारे गए दोनों अपराधी नेपाल के रहने वाले थे। फिलहाल इनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि मयूरबा गांव के होमगार्ड जवान उपेंद्र यादव से हथियार के बल पर दोनों अपराधी रंगदारी मांग रहे थे। उपेंद्र ने जब इंकार किया तो उन दोनों ने इनकी हत्या करनी चाहिए। उपेंद्र का शोर सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और दोनों अपराधियों को पीटना शुरू कर दिया।
Advt Grt Studio

दोनों अपराधियों ने की फायरिंग तो उग्र हुई भीड़
उपेंद्र के शोर मचाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और अपराधियों को पीटना शुरू कर दिया। इतने में एक अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे भीड़ और आक्रोशित हो गई और फिर दोनों को लगातार पीटती रही। इस कारण मौके पर ही दोनों अपराधियों की मौत हो गई। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *