पटना : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां कोरोना के 463 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक में सूबे में सबसे अधिक पटना में नए केस मिले हैं। यहां 237 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। इनके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 53 हजार 255 हो गई है। इनमें 5172 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अलग-अगल अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटों में चार लोगों की जान जा चुकी है। मरने वाले मरीजों की संख्या 1397 पहुंच गई है। हालांकि सूबे में अब तक 2 लाख 46 हजार 685 लोग स्वस्थ हो गए हैं।
किस जिले में कितने नए मरीज
अररिया- 4, अरवल-2, औरंगाबाद-3, बांका-6, बेगूसराय-7, भागलपुर-14, भोजपुर-5, बक्सर-2, दरभंगा-4, पूर्वी चंपारण-9, गया-8, गोपालगंज-4, जमुई-1, जहानाबाद-10, कैमूर-22, कटिहार-7, खगड़िया-1, किशनगंज-2, लखीसराय-5, मधेपुरा-4, मधुबनी-2, मुंगेर-6, मुजफ्फरपुर-23, नालंदा-7, नवादा-2, पटना-237, पूर्णिया-4, रोहतास-6, सहरसा-4, समस्तीपुर-6, सारण-9, शेखपुरा-2, सीतामढ़ी-9, सीवान-4, सुपौल-4, वैशाली-10 और पश्चिमी चंपारण में 3 नए मरीज मिले हैं।