पटना : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद इसे टूटने पर सियासत जारी है। नया बयान रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने दिया है। या यूं कहें कि कुशवाहा ने नीतीश की सराहना की और उनके समर्थन में चुनाव बाद पहली बार खुलकर बोले। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को जनादेश दिया है। ऐसे में नीतीश की सरकार गिर रही है कहकर राजद अपना ही मजाक बना रहे हैं और राज्य की जनता के जनादेश का अपमान कर रहा है। सरकार के बनते ही सरकार काम नहीं कर रही कहना बिल्कुल गलत होगा। कुशवाहा ने यह भी कहा कि तेजस्वी कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।
नीतीश से मिलने की बात पर दिया गोलमटोल जवाब
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी मुलाकात पर उपेंद्र कुशवाहा ने गोलमटोल जवाब दिया है। कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलना कोई गुनाह तो है नहीं और फिर हमने क्या बात की, इस पर कयास लगाने का कोई खास मतलब नहीं है। इस दौरान उन्होंने रोलसपा की मजबूती की बात की और कहा कि हम अपने संगठन का विस्तार करेंगे।