पटना : राज्य सरकार के आदेश पर आज से सभी शिक्षण संस्थान खुल गए हैं। छात्र अपने-अपने हॉस्टल और लॉज में लौट चुके हैं। कोचिंग खुलने के पहले रविवार को राजधानी पटना में छात्रों के बीच गैंगवार शुरू हो गया। कदमकुआं में छात्रों के दो गुटों में लड़ाई हुई और पटेल छात्रावास ने बम फोड़ दिया। गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ। बमबाजी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अल सुबह तक गश्त करती रही। बताया जाता है कि रविवार रात नौ बजे पटेल छात्रावास के लड़कों के साथ कुछ लोगों की झड़प हुई। इस पर पटेल छात्रावास वालों ने दो बम पटक दिए और भाग गए।
पुलिस की बढ़ाने होगी चौकसी
कॉलेजों के खुलने के बाद पटना विश्वविद्यालय और इसके हॉस्टल में मारपीट की घटना आम होती है। ऐसे में पुलिस को विश्वविद्यालय परिसर और इसके हॉस्टल में गश्त बढ़ानी होगी। इसका एक कारण सरस्वती पूजा भी है। सरस्वती पूजा से पूर्व विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर मारपीट की घटना होती है। कॉलज खुलने के बाद पूजा को लेकर चंदा इकट्ठा करने से मारपीट की शुरुआत होती है।