पटना : मुजफ्फरपुर में गुरुवार की रात कारोबारी की हत्या से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भरा है। कारोबारी की हत्या थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है। इस कारण लोगों में नाराजगी और ज्यादा है। शुक्रवार की दोपहर लोगों ने आदर्श टाउन थाने का घेराव किया। सैकड़ों लोग थाने के अंदर घुसे और जमकर हंगामा किया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हत्या के लिए पुलिस को दोषी ठहराया। इस दौरान लोगों ने पुलिस से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों का कहना है कि आए दिन अपराधी बिना किसी भय के वारदात को अंजाम दे देते हैं और किसी मामले में किसी की गिरफ्तारी तक नहीं हो पाती।
मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर की गई हत्या
बता दें गुरुवार की रात मोबाइल कारोबारी अभिषेक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। फिर 70 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। बताया जाता है कि अभिषेक अपने बड़े भाई आदित्य के साथ मोतीझील के अप्सरा कॉम्प्लेक्स से अपनी दुकान बंद कर सिकंदरपुर गया । वहां से घर लौटने के दौरान बाइक चला रहे आदित्य को अपराधियों ने घेरकर रुपए छीनना चाहता। इसका विरोध करने पर अपराधियों ने अभिषेक के सिर में गोली मार दी। जबकि उनके बड़े भाई आदित्य की आंख में मिर्च पाउडर डालकर भाग गए।