राबड़ी बोलीं-नीतीश कुमार झाल बजाने के लिए बैठे हैं

पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। खासतौर पर राजद लगातार नीतीश कुमार को निशाने पर ले रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बेटियों पर बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि नीतीश कुमार झाल बजाने के लिए बैठे हैं। उनके अफसर भी क्या कर रहे हैं? राबड़ी ने ट्वीट किया- भ्रष्टाचार, बलात्कार और बलात्कारियों को संरक्षण भाजपा नीत नीतीश कुमार की मुख्य उपलब्धि बन चुकी है। 40 सीटों वाले अनैतिक मुख्यमंत्री और उनके भ्रष्ट अधिकारी क्या झाल बजाने के लिए बैठे हैं?

इन घटनाओं पर जताया आक्रोश
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने हाल में हुई आपराधिक घटनाओं पर आक्रोश जताया। राबड़ी ने मुजफ्फरपुर में 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, बेगूसराय में नाबालिग किशोरी का अपहरण, मुजफ्फरपुर में सात साल की बच्ची से रेप आदि घटनाओं का जिक्र किया। राबड़ी ने कहा कि अपराध रोकने की जगह सुशासन की सरकार झाल बजा रही है। इधर, शिवसेना ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा। शिवसेना ने अपने मुख पत्र सामना में लिखा है-बिहार में हालत यह है कि यहां हर दिन औसतन 9 मर्डर और 4 रेप के मामले दर्ज हो रहे हैं। एससीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए लिखा- सितंबर तक राज्य में 2406 हत्या और 1106 रेप के मामले दर्ज हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *