पटना : राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने कोरोना वैक्सीन की विश्वनीयत को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजप्रताप ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन लगवा लें, फिर मैं कोरोना का वैक्सीन लगवाऊंगा। बता दें फिलहाल तेजप्रताप वृंदावन में हैं और यह बयान वहीं दिया है। इस दौरान तेजस्वी ने कृषि बिल को लेकर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए।
कोरोना वैक्सीन पर कांग्रेस व सपा उठा चुकी है सवाल
तेजप्रताप यादव से पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सवाल उठा चुकी है। कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा था कि सबसे पहले भाजपा नेताओं को कोरोना वैक्सील लगवानी चाहिए। इधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा था कि ये वैक्सीन तो बीजेपी की है और मैं इसे नहीं लगवाऊंगा। अखिलेश ने कहा था कि मुझे बीजेपी की कोरोना वैक्सीन पर भरोसा नहीं कर सकता।