पटना : अपराध नियंत्रण को लेकर राजधानी पटना में रविवार को नौ थानेदार इधर से उधर किए गए हैं। इतना ही नहीं एक एसएचओ को लाइन हाजिर भी किया गया है। उक्त कार्रवाई पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने की है। बताया जाता है कि कई गंभीर शिकायत पर पटना सिटी के मालसलामी थानेदार सुदामा प्रसाद को लाइन हाजिर किया गया है। फतुहा के थानेदार मनीष कुमार को मालसलामी थाने की कमान दी गई है। वहीं एक सर्किल इंस्पेक्टर का भी तबादला हुआ है।
कदमकुआं थाना प्रभारी पहुंचे बुद्धा कॉलोनी
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कदमकुआं थाना प्रभारी निशिकांत निशि को बुद्धा कॉलोनी थाना भेजा है। इसी तरह शास्त्रीनगर थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार को कदमकुआं थाने की कमान दी गई है। जबकि बुद्धा कॉलोनी के थानेदार रविशंकर को कंकड़बाग थाना भेजा गया है। पटना ट्रैफिक के सार्जेंट मेजर रामशंकर सिंह को शास्त्रीनगर का थानेदार बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात राजेश कुमार को दीघा का नया थानेदार बनाया गया है। वहीं, दीघा थानेदार मनोज सिंह को फतुहा थाना भेजा गया है। डुमरा अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती अब पत्रकार नगर थाने के थानेदार होंगे। यहां के थानेदार प्रमोद कुमार को बेऊर का थानेदार बनाया गया है।