पटना : बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी में ही हर दिन हत्या हो रही है। बुधवार की सुबह पटना के नौबतपुर में वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने मुंशी को दो गोलियां मारीं। घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बालेश्वर पाठक के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इधर, बेगूसराय जिले के सिंघैल पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। ग्रामीणों के हमले से कई जवानों का सिर फुट गया है। बताया जाता है कि सिंघौल के रतौली गांव में मंगलवार की रात लोग अलाव सेंक रहे थे, तभी पुलिस वहां पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों में किसी पर विवाद हो गया और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी और लाठी-डंडे बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दिया। ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि हल्की झड़प हुई है। ग्रामीणों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।