सोना तस्करी के आरोप में रूपेश सिंह हुए थे गिरफ्तार, तस्करों से रहा है नाता

पटना : इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। नया नया बेहद चौंकाने वाला है। रूपेश सिंह का सोना तस्करों से पुराना नाता रहा है और वह 2017 में गिरफ्तार भी हुए थे। जानकारी के अनुसार 2017 में डीआरआई की टीम ने सोना तस्कर विजय कुमार उर्फ विजय शर्मा को गुवाहाटी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। विजय के पास से 2.65 किलो सोना मिला। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट से उसके दूसरे साथी सनवर लाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। इसके पास से 2.48 किलो सोना मिला। यह सोना गुवाहाटी से दिल्ली लाया गया था। जब डीआरआई की टीम ने गिरफ्तार दोनों लोग से पूछताछ की तो गुवाहाटी एयरपोर्ट पर तैनात रूपेश सिंह का नाम आया था। इसके बाद सात और लोगों की संलिप्तता मिली थी। इनमें गुवाहाटी एयरपोर्ट पर ही तैनात इंडिगो के सीनियर स्टेशन मैनेजर राजीव मेढ़ी और इंडिगो के ही 6 सुरक्षाकर्मी शामिल थे। 21 दिसंबर 2017 को इन सबकी मदद से सोने की बड़ी खेप पहुंचाई गई थी।
Indigo Station Manager Rupesh Singh Murder-BiharAaptak

पटना एयरपोर्ट से भी पकड़ाया था तस्कर
बता दें गुवाहाटी एयरपोर्ट के बाद पटना एयरपोर्ट से सोना तस्कर की गिरफ्तारी हो चुकी है। डीआरआई की टीम ने 19 नवंबर को ही पटना एयरपोर्ट पर गो एयर फ्लाइट की g8-8132 से उत्तरप्रदेश के रामपुर निवासी मो. रिजवान को पकड़ा था। मो. रिजवान अहमदाबाद से 341 ग्राम सोना लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंचा था और फिर यहां से जाने वाला था। इस तस्कर को मदद करने में इंडिगो के ही कर्मचारियों की संलिपत्ता मिली है। उक्त समय रूपेश सिंह ही पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *