पटना : 18 जनवरी से प्राइमरी सेक्शन के स्कूलों की संभावना पर सरकार ने विराम लगा दी है। अब उक्त तिथि से प्राइमरी सेक्शन के स्कूल नहीं खुलेंगे। इसको लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश भी जारी कर दिया है। मुख्य सचिव ने कहा कि अभी बच्चे घर से ही पढ़ाई करेंगे। ठंड कम होने के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की जाएगी। उस बैठक में तय होगा कि प्राइमरी सेक्शन के स्कूल कब खुलेंगी? बता दें बीते 10 दिनों से जारी ठंड को देखते हुए अभिभावकों ने भी प्राइमरी सेक्शन के स्कूलों को बंद रखने का ही विचार दिया है। ऐसे में बच्चों का स्कूल जाना खतरनाक साबित हो सकता है।
4 जनवरी से खुले हैं सीनियर लेवल स्कूल व कॉलेज
बता दें मार्च 2020 से बंद स्कूल और कॉलेज 4 जनवरी से खुले हैं। चार जनवरी से कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करते हुए संस्थानों को खोला गया है। उक्त आदेश के समय यह कहा गया था कि सीनियर क्लास के स्कूल अच्छे से चले तो 18 जनवरी से प्राइमरी सेक्शन भी खोल दिए जाएंगे, लेकिन बढ़ी ठंड में कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका को देखते हुए अब यह विचार टाल दिया गया है। फिलहाल प्राइमरी सेक्शन कब से खुलेंगे, यह कहा नहीं जा सकता।