लालू की रिहाई की मांग पकड़ रहा जोर, बेटी रोहिणी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

पटना : दिल्ली एम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो और चारा घोटाले में सजाफ्याता लालू प्रसाद की रिहाई की मांग जोर पकड़ने लगी है। बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव ने सबसे पहले पिता लालू की रिहाई की मांग की थी। इसके लिए वह सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चला रहे हैं। इसके बाद अब लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने पिता की रिहाई की मांग की है। रोहिणी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर लालू प्रसाद की रिहाई की मांग की है। रोहिणी ने आजादी पत्र राष्ट्रपति को भेजा है। साथ ही ट्वीट कर बिहारवासियों से अपील की है कि सोमवार की दोपहर तीन बजे राजद के प्रदेश कार्यालय में पहुंचे और नेता की रिहाई के लिए राष्ट्रपति के लिखे गए आजादी पत्र की मुहित से जुड़ें।

रोहिणी आर्चाया का ट्वीट
रोहिणी ने ट्वीट किया- देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र- आजादी गरीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए… इस मुहिम से जुड़े और अपने नेता की आजादी के लिए अपील करें, जिसने हमें ताकत दिया। आज वक्त उनके ताकत बनने का… हम और आप बड़े साहब की ताकत हैं।

तेजप्रताप ने पिता के कथन के माध्यम से मांगी उन्हीं की रिहाई
तेजप्रताप यादव ने लालू प्रसाद की रिहाई की मांग की है। तेजप्रताप ने इसके लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन भी शुरू कर दिया है। तेजप्रताप ने लिखा है-जब इंसान ही नहीं बचेगा तो मंदिर में घंटी कौन बजाएगा, इंसानियत ही नहीं बचेगी तो मस्जिद में इबादत कौन करेगा-लालू प्रसाद। अपने पिता के इस कथन के जरिए तेजप्रताप ने लालू की रिहाई की मांग की है।

2017 के दिसंबर से जेल में बंद हैं लालू
राजद सुप्रीमो 2017 के दिसंबर से चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं। चारा घोटाले के दो मामलों में उन्हें जमानत भी मिल गई है। फिलहाल वह दुमका ट्रेजरी घोटाले में सजा काट रहे हैं। वहीं, चाईबासा ट्रेजरी घोटले में अक्टूबर में उनको जमानत मिल चुकी है। देवघर ट्रेजरी में भी जमानत पा चुके हैं। दो दिन पहले ही रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *