पटना : बिहार में बैंक लूट की एक और बड़ी घटना हुई है। वैशाली में एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपए की लूट हुई है। लूट की घटना को बाइक सवार लुटेरों ने अंजाम दिया है। बताया जाता है कि विदुपुर के कंचनपुर में चार बाइक सवारा ग्राहक बनकर आए और लूट को अंजाम दिया। जानकारी के बाद पुलिस बैंक पहुंची है, मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान करने में लगी है, लेकिन नकाबपोश होने के कारण उनको फिलहाल कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। बैंक कर्मियों के अनुसार लुटेरे हथियार से लैस थे और दो बाइक से आए थे। एक अपराधी ने हथियार के बल पर सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को किनारे में खड़ा कर दिया और तीन ने लॉकर से रकम लेकर बैग में रखा।
बैंक लगातार हो रहे लूट के शिकार
हाल के महीनों में बैंक लगातार लूट के शिकार हो रहे हैं। बता दें मुजफ्फरपुर में बीते तीन महीनों में आधा दर्जन से अधिक बैंक लूट की घटना हुई है। आज यहां एक बार फिर बैंक लूट हुई। इस बार लुटेरों ने अहियापुर थाना क्षेत्र के गड़हा चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को अपना निशाना बनाया। हथियारबंद अपराधियों ने बैंक से पांच लाख रुपए की लूट की है। इतना ही नहीं बैंक में पहुंचे खाताधारकों से भी लूटपाट की गई। फिलहाल सिटी एसपी राजेश कुमार, अहियापुर थानाध्यक्ष बैंक परिसर में मामले की जांच कर रहे हैं। 8 जनवरी को मुजफ़्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधन बैंक से 17 लाख रुपए की लूट हुई थी। हथियारबंद अपराधियों ने एक ग्राहक को गोली भी मारी थी। जिसका इलाज चल रहा है। उक्त लूटकांड में हथियारबंद पांच अपराधी बैंक में घुसे थे और कैश काउंटर से 17 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे।